Ad Code

Responsive Advertisement

148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने रक्तदान कर बचायी जान


पूजा ज्योतिषी 

अमन संवाद/मंडला 

148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा नियमित रूप से मण्डला जिले के जरूरतमंदों को सहायता दी जा रही है, इसी तारतम्य में कमाण्डेंट विक्रांत सारंगपाणि के निर्देषन में जरूरतमंद को रक्त देकर सराहनीय कार्य किया। गर्भवती श्रीमती पूजा पंद्रे, उम्र-25 वर्ष, पति-जितेन्द्र पंद्रे, निवासी-जयदेवपुर, पोस्ट-ढेको, थाना-बम्हनी बंजर, जिला-मण्डला को रक्त की आवष्यकता होने पर डाॅक्टर प्रवीण उइके, जिला चिकित्सालय मण्डला द्वारा एक यूनिट ‘बी नेगेटिव‘ रक्त चढ़ाने की सलाह दी गई किन्तु ब्लड बैंक में ‘बी नेगेटिव‘ रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण 148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से संपर्क किया गया। जिस पर वाहिनी में तैनात सिपाही/चालक ए. सतीष द्वारा एक यूनिट ‘बी नेगेटिव‘ रक्त गुरुवार को 1900 बजे चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर, रक्तदान करने तथा रक्तदान करने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ता यह संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement