भगवान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े भक्त
अमन संवाद/शाहपुरा
जिले के रासेड़ गाँव में जल झुलनी एकादशी पर ठाकुर जी की शौभायात्रा निकाली गई जो श्री कल्याण धणी मंदिर से आरंभ होकर नृसिंह द्वारा सरोवर पर पहुँची जहाँ पर पंडित कल्याण मल दाधीच ने एकादशी की कथा के दौरान कहा कि पद्मा/परिवर्तिनी एकादशी जयंती एकादशी भी कहलाती है। इसका यज्ञ करने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है। पापियों के पाप नाश करने के लिए इससे बढ़कर कोई उपाय नहीं है इस अवसर पर हिंदू संगठनों द्वारा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी और हर जगह पर पुष्प वर्षा की गई।
0 Comments