अमन संवाद/कोरबा
पाली तहसील मुख्यालय में 26 सितंबर को अंबिका ओपन कास्ट माइंस के प्रभावित ग्रामीणों, एसईसीएल के अधिकारियों व एसडीएम के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी जिस पर ग्रामवासियों ने नौकरी, रोजगार व अन्य विषयों पर अपनी बात रखी थी।
कुछ ग्रामीणों के राजस्व संबंधित त्रुटियों को सुधारने हेतु एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे ने ग्राम करतली में तीन दिवसीय शिविर की घोषणा की थी जो कि दिनांक 30 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को संपन्न हुई। इस शिविर में ग्रामिणों से राजस्व त्रुटि संबंधित आवदेन लिए गए और शीघ्र उनके निराकरण की बात कही गई।
0 Comments