अमन संवाद/भोपाल
श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय, भोपाल की विधि संकाय की प्राचार्या डॉ मीनेश हिंडोलिया एवम सहायक प्राध्यापक प्रियंवदा भार्गव के नेतृत्व में 10 छात्राओं ने मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग (एम.पी.एच.आर.सी.) के 30वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम नरोन्हा अकादमी, भोपाल में आयोजित किया गया था, जिसमें मानवाधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर, विधि प्राचार्या मीनेश हिंडोलिया, सहायक प्राध्यापक प्रियंवदा भार्गव और छात्राओं - ज़ीनत, शीबा खान, हिमांशी मालवीय, आयुषी शर्मा, हर्षिता कालिया, रिद्धिमा श्रीवास्तव, शिवनंदिनि दुबे, आरुषि गोयल, आयुषी सक्सेना, एवम अनन्या शर्मा ने विभिन्न सत्रों में भाग लिया, जिसमें मानवाधिकारों की विभिन्न चुनौतियों और उनके समाधान पर विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, आयोग ने पिछले 30 वर्षों में अपने प्रयासों और उपलब्धियों को भी साझा किया, जो समाज में मानवाधिकारों की सुरक्षा और न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
छात्राओं के लिए यह कार्यक्रम एक अनमोल अनुभव रहा, जिसमें उन्हें मानवाधिकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को समझने और उनके समाधान की दिशा में काम करने की प्रेरणा मिली। इस प्रकार की सहभागिता न केवल शैक्षणिक विकास में सहायक है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी उत्पन्न करती है।
समारोह के अंत में, महाविद्यालय की छात्राओं ने आयोग के अधिकारियों से संवाद स्थापित किया और मानवाधिकारों के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।
0 Comments