अमन संवाद/भोपाल
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरूवार को प्रातः श्रम विभाग के अन्तर्गत म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल, म.प्र. श्रम कल्याण मंडल,म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल, म.प्र. स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल, मंदसौर के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रम मंत्री ने विभाग के महत्वपूर्ण कार्यों तथा श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्रम उमाकांत उमराव , श्रमायुक्त धनराजू एस, उपसचिव रत्नाकर झा, अपर श्रमायुक्त प्रभात दुबे सहित श्रम विभाग, ई.एस.आई एवं चारों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments