अमन संवाद/बैतूल
टेम गांव निवासी प्रहलाद दहाके विगत लगातार 5 वर्षों से तैयारी करते आ रहे हैं उनके कठोर परिश्रम और लगन का परिणाम सामने आया है।
स्टेट चैंपियनशिप 400 मी. हर्डल रेस शनिवार को इंदौर में संपन्न हुई। जिसमें प्रहलाद ने बेहतरीन प्रदर्शन किया 53 सेकेंड के रिकॉर्ड को पार करके 52.24 सेकंड में 400 मीटर रेस पूर्ण करके अपने परिवार एवं गांव का नाम रोशन किया।
बताया जा रहा है की प्रहलाद विगत पांच वर्षों के अपने खेत में ही ट्रैक बनाकर आर्थिक परेशानी का सामना करके लगातार देश के लिए गोल्ड मेडल लाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने एक छोटे से गांव में अपने खेत में पथरीली जमीन पर तैयारी करके साबित कर दिया की हमारी देश की मिट्टी की ताकत क्या है। प्रहलाद के बारे में बताया जा रहा है कि स्टेट क्वालिफाई होने के बात नेशनल के लिए 28 सितंबर को बिहार में खेलेंगे।
0 Comments