Ad Code

Responsive Advertisement

एक संवाद अपर आयुक्त उद्योग राज कमल यादव के साथ

उद्यमियों की समस्याओं पर ग़ौर करें ज़िले के उपायुक्त- अपर आयुक्त उद्योग

शोभित तिवारी / उत्तर प्रदेश



"समस्याओं से लड़ना और हार न मानना ही सफलता की कुंजी है” ऐसा कहते हैं उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त उद्योग राज कमल यादव। हम बात कर रहे हैं 2013 बैच के आईएएस राज कमल यादव की जो अपर आयुक्त उद्योग से पहले बागपत के जिलाधिकारी भी रहे हैं। एवं कोरोना काल के समय शासन प्रशासन एवं अपनी व्यक्तिगत सूझ-बूझ से लाखों लोगों की मदद भी की थी। यह सारी बातें एक संवाद के द्वारा सामने आयी, जिसके साथ  हि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं एवं योजनाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिसका सीधा असर भी देखने को मिल रहा है। जिसमें अपर आयुक्त उद्योग राज कमल यादव भी अपनी ज़िम्मेदारियों का बख़ूबी निर्वहन कर रहे हैं। संवाद के दौरान कानपुर देहात के अलावा कई उद्यमियों के भी कई सवाल थे। जिसमें ख़ास तौर पर कानपुर देहात से लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष व उद्यमी अनुराग मालवीय, राजीव महेश्वरी, विक्रम दुबे, एवं कानपुर नगर से उद्यमी मिथलेश गुप्ता उन्नाव ज़िले से विनय सिंह आदि उद्यमियों के सवाल लैंड बैंक से जुड़े हुए तो किसी के ड्रेनेज सिस्टम से तो किसी के छोटी इकाइयों को लगाने में बैंक से लोन मिलने में जो परेशानियां हो रही है, तो वहीं उद्यमी अनुराग मालवीय का सब्सिडी मिलने के दौरान तीन तीन नक्शों को लेकर होने वाली समस्याओं से जुड़े सवाल थे। जिनका अपर आयुक्त उद्योग राज कमल यादव ने बड़ी ही सहजता और सरलता के साथ जवाब दिया। उन्होंने लैंड बैंक को लेकर हो रही समस्या से लगभग दो महीने में निजात मिलने की बात कही, जिसके अपने नियम और शर्तें हैं। वहीं तीन तीन नक़्शे से जुड़े सवाल पर कहा कि यह मामला नक़्शे का नहीं बल्कि एनओसी का है। जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से माँगी जाती है और नक़्शा एक ही है, यदि इसके बाद भी कोई समस्या आती है तो उद्यमी अपनी समस्या डिपार्टमेंट को या सीधे हम तक भी ला सकते हैं। हमारा डिपार्टमेंट उद्यमियों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। वहीं उन्होंने कानपुर देहात में किसी तरह का ड्रेनेज सिस्टम न होने पर कहा कि मामला संज्ञान में आया है  अधिकारियों से बात कर जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इसी के साथ उन्होंने संवाद के माध्यम से अन्य ज़िलों के उपायुक्तों को भी संदेश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं पर ग़ौर किया जाए एवं प्रयास किया जाए कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण हो। इसी के साथ हम आपको बता दें कि आईएएस  राज कमल यादव ने फ़िटनेस को लेकर भी कई बातें बताईं एवं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कार्यों के साथ अपनी सेहत और फ़िटनेस का बेहद ख्याल रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए कहा कि छोटी छोटी असफलताओं से घबराएँ नहीं उनका डटकर सामना करें। हमें हार नहीं माननी है बात को ध्यान में रखकर  प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। उद्योग से जुड़े क्षेत्रों में युवाओं को भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है जिनका युवा भी लाभ उठा सकते हैं। जिसकी जानकारी  वह अपने ज़िले के जिला उद्योग केंद्र में भी जाकर ले सकते हैं। एवं ज़िलों के उपायुक्त उद्यमियों की समस्याओं पर ग़ौर करें और उनकी समस्याओं का जल्द निवारण करने का प्रयास करें।

राज कमल यादव, अपर आयुक्त उद्योग उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement