कोमल सिंह लोधी
अमन संवाद/जबलपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक जहांगीर खान पिता जाकिर खान 28 वर्ष निवासी टेडी नीम शास्त्री वार्ड हनुमान ताल जबलपुर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि मैं पुरानी गाड़ियों की खरीदने बेचने का काम करता हूं। इसी सिलसिले में एक गाड़ी खरीदने के कारण थाना सिविल लाइन में मेरे विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराध में से नाम हटाने बाबत उप निरीक्षक विनोद दुबे ने 10000 की रिश्वत मांगी जो मैं देना नहीं चाहता था इसीलिए रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक विनोद दुबे थाना सिविल लाइन को रिश्वत की प्रथम किस्त ₹5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
ट्रेप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल रहा।
0 Comments