Ad Code

Responsive Advertisement

छात्र छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम के तहत किया जंगल की सैर


अमन संवाद/डिंडौरी

जिले के गाड़ासरई वन विभाग कार्यालय के द्वारा वन परिक्षेत्र पश्चिम करंजिया सामान्य के ग्राम पंचायत चकमी अंतर्गत बीट बोयरहा के कक्ष क्रमांक 719 में वन परिक्षेत्र अधिकारी प्राची मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप वन क्षेत्रपाल आशीष कुमार मरावी के नेतृत्व में अनुभूति कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल पंडरी पानी, झनकी एवं उमरिया  के विघार्थियों को जंगल का सैर  कराया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर शोभित बनवासी एवं अमृत सिंह मसराम ने जंगल में सैर कर रहें स्कूली बच्चों को दुर्लभ वनस्पति, वन्य प्राणियों के बारे में समझाया ताकि वो इन्हें आसानी से पहचान सकें। इसके अलावा पौधा लगाने के उपयोगिता के बारे और मानव जीवन में वृक्षों के महत्व को भी समझाया । वहीं वन्य प्राणियों एवं पर्यावरण के बारे में जब बच्चों को करीब से जानने का मौका मिला तो उन्होंने जानकारी प्रदान कर रहें विभागीय लोगों से उत्सुकता वश वन से संबंधित वनोपज, औषधि,और हिंसक प्राणियों के प्रवृत्ति एवं व्यवहार व इनके हमला से बचाव के बारे में विस्तार से पूंछताछ करते रहें ।इस दौरान विमला मरावी,सेवकराम कोरचे,पालक सिंह धुर्वे रघुवीर सिंह उइके धरमराज धुर्वे,बाबू लाल धुर्वे  सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement