Ad Code

Responsive Advertisement

पार्वती नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त प्रशासन हुआ अलर्ट



प्रमोद साहू/अमन संवाद/ बैरसिया 

नरसिंहगढ़ रोड स्थित पार्वती नदी का पुल क्रेक होकर धंस गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है ऐसी कड़कड़ाती ठंड में रात करीब 9 बजे बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा अमले के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं कल शुक्रवार को एक्सपर्ट मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे इस संबंध में एसडीएम शर्मा ने एमपीआरडीसी म.प्र. सड़क विकास निगम भोपाल के संभागीय प्रबंधक को लेटर भी लिखा है। जिसमें पार्वती नदी के पुल के क्षतिग्रस्त होकर धंसने की बात कही गई है। लेटर में लिखा कि पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान होने की आशंका है जानकारी मिलने के बाद जांच की गई है प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले भारी वाहनों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा रात करीब 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। इसके बाद पुल से भारी वाहनों को रोक दिया गया। उन्हें अन्य रास्ते पर डायवर्ट किया गया है  एसडीएम शर्मा 1से डेढ़ घंटे मौके पर ही रुके रहे। शुक्रवार को एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचेंगी और जांच करेगी कि ब्रिज को कितना नुकसान हुआ है इसके बाद सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। साथ ही ऑप्शनल रास्तों की भी व्यवस्था की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement