प्रमोद साहू अमन संवाद/बैरसिया
पशु पालन और डेयरी विभाग के मंत्री लखन पटेल और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने बैरसिया के ग्राम पंचायत बर्री छीरखेड़ा स्थित गौशाला में भगवान महावीर जीव चिकित्सा केंद्र और ट्रॉली सह पशुवाहन का मंगलवार को शुभारंभ किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने मंत्री लखन पटेल से जमुसर स्थित पशुपालन विभाग की 67 एकड़ भूमि पर गौ अभयारण्य बनाने की मांग की है। इस पर मंत्री ने कहा है कि हमने कई जगह बेसहारा गोवंश के लिए गो वन्य विहार बनाने जा रहे हैं। ये वन्य विहार जिलों में उपलब्ध सरकारी जमीन पर बनाए जाएंगे।
यदि 200 एकड़ जमीन उपलब्ध होगी तो यहाँ पर हम भी वन्य विहार स्वीकृत कर देंगे।
उन्होंने कहा हम 6 जिलों में गोवंश को सड़कों से हटाने के लिए काम कर रहे हैं।
जुलाई से लेकर अब तक 4370 गोवंश को गोशालाओं में भेजा है। मंत्री ने कहा इतना पर्याप्त नहीं है यह बात मैं मानता हूं।
हमने अलग-अलग जिलों से प्रस्ताव मंगाए हैं जहां 200 एकड़ से लेकर 500-1000 एकड़ तक जमीन उपलब्ध है, वहां हम गो वन्य विहार बना रहे हैं।
पूरे प्रदेश में 22 जगह गो वन्य विहार बना रहे हैं। 14 -15 बड़े वन्य विहार होंगे जहां 20000 गोवंश को रखने की व्यवस्था हो सकेगी। जहां कम जमीन उपलब्ध है वहां हम इसे गोशाला में परिवर्तित कर देंगे।
गौरतलब है कि अभी तक दुर्घटना ग्रस्त गायों को गौ शाला तक लाने के लिए वाहन नहीं था और इसके अलावा गायों को चिकित्सा करने के लिए लिफ्ट नहीं थी। परेशानी को देखते हूए बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने अपनी निधि से उक्त ट्रॉली वाहन और लिफ्ट गौशाला को प्रदान की है।
0 Comments