Ad Code

Responsive Advertisement

प्रेमनगर में अरीशा अल्ट्रासाउंड एवं अस्पताल का शुभारंभ


*कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने काटा फीता* *साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम हुई सम्मानित* 


अमन संवाद/फतेहपुर

एमडी डॉक्टर नीलम खान, डॉक्टर अजमल खान, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल काफी, अब्दुल राफे आदि के संयोजन में प्रेम नगर कस्बे में स्थापित अरीशा अल्ट्रासाउंड एवं अस्पताल का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षक, कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने फीता काटकर किया। हथगाम के पूर्व ब्लाक प्रमुख दूरबीन सिंह, शिक्षक महेंद्र सिंह, वली उल्ला, शरीफ उर्फ नग्गन, प्रधान फरमान-उल-हक आदि के साथ ही कई गणमान्य लोग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, खागा तहसील सचिव नाजिया शेख, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद एवं प्रयागराज मण्डल यूथ विंग के अध्यक्ष व टैगोर पब्लिक स्कूल छात्र संघ अध्यक्ष सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु उपस्थित रहे।

बताते चलें कि जाने माने कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने इस अवसर पर कहा कि अस्पताल जन सेवा के केंद्र होते हैं, कमाई का जरिया नहीं। प्रेम नगर क्षेत्र के लोगों को आधुनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर से सुविधाएं मिलेंगी, लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उम्मीद है कि गरीब मरीजों को कम खर्च पर सुविधा मिलेगी। इसके पहले उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि का संचालक मण्डल ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान डॉक्टर नीलम खान एवं डॉक्टर अजमल खान ने बताया कि क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से जानकारी लेकर गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना का अस्पताल की ओर से पूरा लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर पीआरओ अरविंद कुमार, डॉक्टर अनवारुल, मोहम्मद शफी, अब्दुल वाहिद, यार मोहम्मद, मोहम्मद उस्मान, एडवोकेट फैजुद्दीन, निर्भय सिंह यादव, बाबूलाल निर्मल, मोहम्मद हनीफ, अनिल कुमार पूर्व प्रधान, केश लाल, भोला यादव, मोहम्मद सलमान, मुमताज अहमद, जावेद खान, साबरा बानो, अनिकेत कुमार, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद उस्मान, गजनफर उल्ला, नफीस प्रधान, मोहम्मद शारिक, हकीम नकवी, मोहम्मद रहमान, राम राज सिंह आदि अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे।

*इनसेट बॉक्स* 

*सीजेए ने पत्रकारों को छूट देने की बात रखी* 

अरीशा अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं अस्पताल के शुभारंभ पर संचालक मण्डल द्वारा आमंत्रित किए जाने पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम पहुंचकर प्रतिष्ठान द्वारा पत्रकारों को प्राथमिकता एवं विशेष छूट देने की मांग रखी जिस पर संचालक डॉक्टर अजमल खान एवं डॉक्टर नीलम खान ने पत्रकारों को विशेष छूट देने की बात कही साथ ही कहा कि क्षेत्र के गरीबों को भी छूट प्रदान की जाएगी। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने आभार जताया। इस दौरान संगठन की ओर से प्रदीप कुमार,नाजिया शेख, मेराज अहमद, सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु सहित कई अन्य पत्रकार उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement