Ad Code

Responsive Advertisement

एमसीयू के विद्यार्थियों ने सीखे लेआउट डिजाइनिंग के गुर


पत्रकारिता विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न


अमन संवाद/भोपाल

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय लेआउट डिजाइनिंग कार्यशाला का समापन शुक्रवार को हुआ। कार्यशाला में समाचार पत्र व अन्य मीडिया में ले आउट तथा डिजाइनिंग के बदलते परिदृश्य से अवगत कराया गया तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विषय विशेषज्ञ जसवंत कुशवाहा एवं धर्मेंद्र कुशवाहा ने छात्रों को एडोब इन डिजाइन पर लेआउट के गुर सिखाए। कार्यशाला का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी एवं प्रो. शिवकुमार विवेक द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने छात्रों में व्यावहारिक ज्ञान के लिए अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया था, यह कार्यक्रम इस श्रंखला में आयोजित किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिन जसवंत कुशवाहा ने छात्रों को लेआउट डिजाइनिंग के सिद्धांतों के साथ - साथ अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि अखबार में रंगों एवं फ़ॉन्ट के चुनाव का बहुत महत्व होता है। उन्होंने एक अच्छे अखबार में सभी तत्वों - हेडलाइन, सब हेडलाइन, फ्लायर एवं कंटेंट के चुनाव पर बारीकी से चर्चा की और कहा कि अखबार में खबरों का प्लेसमेंट ऐसा होना चाहिए कि पाठक को पढ़ने में किसी तरह की समस्या न हो। दूसरे दिन धर्मेंद्र कुशवाहा ने व्यवहारिक प्रशिक्षण पर ज्यादा ज़ोर देते हुए छात्रों को लेआउट सॉफ्टवेयर एडोब इंडिजाइन की बारीकियों से अवगत करवाया एवं अखबार के पृष्ठों को भी बनाकर उनमें चित्रों के प्लेसमेंट और साज सज्जा के अन्य उपकरणों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. राखी तिवारी ने आधुनिक पत्रकारिता में लेआउट एवं डिजाइनिंग के विविध पक्षों एवं उसके सैद्धांतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रंजन सिंह, डॉ. सतेंद्र डेहरिया सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement