Ad Code

Responsive Advertisement

जनसंवेदना द्वारा साकेत नगर एम्स के गेट नंबर 3 पर शनि अमावस्या पर मिठाई-फल और भोजन के पैकेट बांटे





अमन संवाद/भोपाल

जन संवेदना संस्था द्वारा अन्नपूर्णा चलित भोजन सेवा माध्यम से एम्स अस्पताल के गेट नंबर 3 के सामने आज केले मिठाई पूड़ी सब्जी के पैकेट रोगियों और उनके परिजनों के बीच में वितरित किए गए। राहुल तिवारी,मुकेश भाया ,दीप्ति शर्मा, पल्लवी रितुकांत सिंहा एवं सोमेश मेंघानी के सेवा सहयोग से सोमवती अमावस्या के अवसर पर स्वजनों की स्मृति में वितरण किया गया भोजन वाहन पहुंचते ही भोजन प्राप्त करने वाले लोगों की कतार लग गई और सम्मानजनक भोजन प्राप्त किया।

 उल्लेखनीय की जनसंवेदना संस्था  निमित्त जरूरतमंदों के बीच में भोजन वितरण करती है आप भी इस पुण्य कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं।

सम्पर्क करें - 9826013975

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement