अमन संवाद/भोपाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क भोपाल ने अपना परचम लहराते हुए आठवीं बैच के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बैच में कुल 54 विद्यार्थियों में से 50 ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया, और सभी 50 विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित हुए। यह उपलब्धि पार्क की सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था, समर्पित शिक्षकों और विद्यार्थियों की अथक मेहनत का जीवंत प्रमाण है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री गौतम टेटवाल के निर्देश के तहत, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव रघुराज राजेन्द्रन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण को सशक्त करने के साथ-साथ सभी सीटें भरने का लक्ष्य रखा गया है। हॉस्टल, लाइब्रेरी, प्रवेश प्रक्रिया और प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही, कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रघुराज राजेन्द्रन जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्य कर चुके हैं ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ग्लोबल स्किल्स पार्क की एक भी सीट रिक्त न रहे।
मध्यप्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से अब प्रदेश के युवाओं को जर्मनी जैसे देशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। चयनित विद्यार्थियों को जर्मन भाषा प्रशिक्षण,व्यावसायिक कौशल विकास,परीक्षा शुल्क, अध्ययन सामग्री और स्टाइपेंड सहित सभी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
यह उपलब्धि राज्य सरकार की कौशल विकास योजनाओं, नवाचार आधारित शिक्षा और उद्योग जगत से मजबूत साझेदारी का सशक्त उदाहरण है।
0 Comments