अमन संवाद/भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा कटनी जिले के कैमोर और विजयराघवगढ़ में जल प्रदाय परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। इस जल प्रदाय परियोजना से कैमोर की इक्कीस हजार और विजयराघवगढ़ की नौ हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।
इन दोनों नगरों की जल प्रदाय परियोजना की लागत दस वर्षों के संचालन और संधारण के साथ लगभग 51.44 करोड़ रुपये है। हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने के लिए कैमोर में 64 किलोमीटर और विजयराघवगढ़ में 32 किलोमीटर की वितरण लाइन बिछाई गई है।
जल को स्वच्छ करने के लिए महानदी पर 3.45 एमएलडी क्षमता का जल शोधन संयंत्र भी स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
जल के संग्रहण के लिए कैमोर में दो वा विजयराघवगढ में एक ओवर हैड टैंक का निर्माण किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कैमोर और विजयराघवगढ़ जल प्रदाय परियोजना एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से प्रगति पर है।
0 Comments