Ad Code

Responsive Advertisement

भोपाल मंथन 2025 मध्य भारत के पहले वैचारिक महाकुंभ का आयोजन होगा


अमन संवाद/भोपाल

मध्य भारत में होने वाला पहला वैचारिक महाकुम्भ शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है, जिसमें राष्ट्र ही नहीं अपितु 12 वैश्विक मुद्दों पर गहन चिंतन, मंथन देश के 20 से अधिक विशेषज्ञ व विशिष्ट वक्ताओं के साथ एक अभूतपूर्व संवाद होगा।

कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन द्वारा आयोजित "भोपाल मंथन" में देशभर के धर्म, ज्ञान, विज्ञान, कला, साहित्य एवं राष्ट्रीय विमर्श के महनीय विभूतियों का यह संगम एक दिन एक हीं मंच पर होगा। " 2047 तक एक आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण " विषय पर आधारित भोपाल मंथन का उद्देश्य भारत के सनातन धर्म, मूल्यों,परंपराओं और नवाचारों के मूल दृष्टिकोण का प्रस्तुतीकरण एवं उस पर सामाजिक विमर्श स्थापित करना है। जिसमें राष्ट्र तथा वैश्विक स्तर के सामयिक एवं प्रासंगिक विषयों तथा उनकी चुनौतियों पर विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में महत्वपूर्ण चर्चा एवं सुखद संवाद होगा। जिसमें वक्ता के रूप में आध्यात्मिक गुरु एवं कथावाचक साध्वी सरस्वती,सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खट्टर,वरिष्ठ लेखक एवं राजनीति विश्लेषक शांतनु गुप्ता, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय, कश्मीर फाइल्स की अभिनेत्री भाषा सुम्बली,भारतीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक क़ानूनगो, विश्वगुरु ऑनलाइन गुरुकुल, जेम्स ऑफ़ बॉलीवुड के संस्थापक संस्कृति शिक्षक संजीव नेवर, ऐतिहासिक अनुसन्धान एवं तुलनात्मक अध्ययन के राष्ट्रीय प्रमुख नीरज अत्री एवं पश्चिम बंगाल भाजपा की अल्पसंख्यक नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता नाजिया इलाही खान होंगी। विगत वर्षों से कुशाभाऊ ठाकरे फाउंडेशन द्वारा बौद्धिक विमर्श को लेकर निरंतर विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं। जिनमें देश-प्रदेश के प्रसिद्ध वक्ता एवं सुधि श्रोता सहभागिता करते हैं।

इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन में कुशाभाऊ ठाकरे राष्ट्ररत्न पुरस्कार से ऐसे महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने - अपने जीवन के कार्यक्षेत्र में स्वयं के साथ साथ राष्ट्र एवं समाज की उन्नति हेतु सतत् प्रतिबद्ध होकर काम किया। जिसका समाज पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ा, इनमें प्रसिद्ध फैशन डिजायनर मनीष त्रिपाठी राम लला प्रतिमा की वस्त्र सेवा( दिल्ली ), कारगिल योद्धा नायक दीपचंद जी ( नाशिक ), दृष्टिहीन बहु- वाद्य वादक एवं संगीत शिक्षिका योगिता ताँबे (मुंबई ), अनंत वैश्य, कानपुर ( सामाजिक उद्यमी, tedex वक्ता, तकनीकी परामर्श दाता, दिव्यांग अधिकार समर्थक, युफेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक ) है। 

यह कार्यक्रम निम्न पांच सत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक सम्पन्न होगा। जिसमें इन महत्वपूर्ण पांच विषय सनातन : भारत की आत्मा, सनातन धर्म का वैश्विक प्रभाव, एक राष्ट्र एक चुनाव, भारतीय सिनेमा में राष्ट्रवादी थीम, सोरस की कथा और भारत के खिलाफ गहरी साजिश एवं गंगा जमुनी तहजीब है। अतः इस प्रकार कार्यक्रम में पांच महत्वपूर्ण सत्र होंगे, जिनमें राष्ट्रीय मुद्दों, संस्कृति, शिक्षा और समाज के विकास पर गहन चर्चा होगी। यह आयोजन राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement