Ad Code

Responsive Advertisement

कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश



प्रमोद साहू 

अमन संवाद/ बैरसिया

गेहूं उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बैरसिया के विभिन्न गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आशुतोष शर्मा और नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश गोस्वामी भी उपस्थित रहे।

*किसानों के लिए सुविधाओं के निर्देश* 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिसमें शामिल हैं:

 छाया के लिए टेंट और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था।

स्वच्छ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था।

अल्पाहार के रूप में गुड़-चना या मूंगफली की व्यवस्था।

*गेहूं उपार्जन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर जोर* 

कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हर बोरी पर टैग में किसान कोड दर्ज होना चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

*स्वयं जांचा गेहूं का मॉयश्चर स्तर* 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नॉन के सर्वेयर से स्वयं गेहूं का मॉयश्चर (नमी स्तर) चेक करवाया और गुणवत्ता मानकों की पुष्टि की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सतत् निगरानी सुनिश्चित की जाए।

*प्रशासन की तत्परता* 

कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा और गेहूं खरीदी की पारदर्शिता के लिए प्रशासन मुस्तैद रहे और केंद्रों पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement