अमन संवाद/भोपाल
उक्त टीम के सतत प्रयासों के चलते प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज व तकनीकी सहायता से संदेही आशुतोष श्रीवास्तव पिता ओम प्रकाश व जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा को दानापानी रोड पर घेराबंदी कर पकडा तथा उससे हिकमत अमली से पूंछताछ की गयी जिनके द्वारा दिनांक 18.03.25 व 19.03.25 की दरम्यानि रात्रि घर के मेन गेट के ताले को कुंदे सहित तोडकर घर के अंदर अलमारी में रखी नगदी करीब 8 लाख व करीब 30 तोला ( 300 ग्राम ) के सोने चांदे के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त चोरी किये सोने चांदी के जेवर इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति को बेंचना बताया। आरोपीगणों से विधिवत पूंछताछ कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्र एमपी 04 वाईजी 7841 को जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार किया तथा आरोपीगणों के मेमोरेण्डम आधार पर बताये अनुसार चोरी गयी नगदी व सोने के कुछ जेवर इन्द्रपुरी पिपलानी स्थित फ्लैट से बरामद किये बाद इंदौर रवाना होकर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति से पूंछताछ किया जिसने दिनांक 20.03.25 को आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव से चोरी किये सोने व चांदी के जेवर खरीदना तथा उन्हे गला कर उनकी सिली बनाना बताया, आरोपी धर्मेद्र द्वारा पेश करने पर गले हुये सोने की 3 सिली तथा चांदी की एक सिली जप्त कर आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति को नामित किया जाकर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपीगणों से अन्य प्रकरणों में पूंछताछ जारी है ।
नाम आरोपीः-* आशुतोष श्रीवास्तव पिता ओम प्रकाश श्रीवास्तव उम्र 33 साल नि. म.न. 102 ई ब्लाक शीतल हाईट मिसरोद भोपाल
2. जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा पिता मोहन सिंह उम्र 30 साल नि. साहू जी का मकान सतलापुर मण्डीदीप रायसेन
3. धर्मेन्द्र उर्फ मनीष प्रजापति पिता ओम प्रकाश प्रजापति उम्र 33 साल नि. म.न. 89 श्री कृष्ण कालोनी माया किराना स्टोर के पास धार रोड थाना छत्रीपुरा इंदौर
जप्त मशरूकाः-* कुल नगदी 6,83,000/-रू, 5 जोडी सोने के टाप्स, 01 सोने की चैन, 01 सोने की अंगूठी, गले हुये सोने की सिली वजन करीब 194 ग्राम, एक 650 ग्राम गली हुयी चांदी की सिली तथा घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा क्र एमपी 04 वीआईजी 7841 कुल कीमती करीब 30 लाख रू.।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी हबीबगंज निरीक्षक संजीव चौकसे, थाना प्रभारी रातीबड उनि रास बिहारी शर्मा, उनि हरीश गुजरभोज, उनि शिव नारायण साहू, प्रआर 1189 राजेश सिंह, प्रआर 2867 मानवेन्द्र सिंह, प्रआर 3039 नितिन सोनी, प्रआर 68 संतोष मिश्रा, आर. 4333 भानु प्रताप गुर्जर , थाना हबीबगंज से प्रआर राघवेन्द्र भास्कर, प्रआर धीरेन्द्र सिंह तथा आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया तकीनीकी सेल जोन-1 कार्यावलय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments