Ad Code

Responsive Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित किया महिला अधिकार मंच ने





अमन संवाद/भोपाल

महिला अधिकार मंच ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरित किया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला अधिकार मंच भोपाल की तरफ से सरकार की मुहिम पोषण पखवाडा माह  और इंपैक्ट फॉर न्यूट्रीशन  के अंतर्गत बाबा नगर आनंदम अंगनवाडी केंद्र क्रमांक 4, शाहपुर केंद्र पर गर्भवती महिलायों को गर्भावस्था के दौरान अपना और आने वाले शिशु के स्वास्थ का ध्यान रखने के लिए समझाया गया। 

इसमें मुख्य रूप से मंच की जिला अध्यक्ष नीता मनवानी, पूजा मंगतानी, निशिका लालवानी, डॉ.जसप्रीत कौर, मदीहा रेशमवाला ,ज्योति वसंता, भावना शर्मा, शिरीन कुरैशी, मेघना जी मौजूद रही , ये सब महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन से हुआ, जिसमें मन्नत वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अंजिता सभलोक और उनकी टीम का साथ रहा , आज इन्होंने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ् और महिला के मानसिक स्वास्थ और शाशक्तिकरण के लिए जागृत किया।  जिसमें उन्होंने पोषित आहार की टोकनी बाटी, जिसमें हर एक टोकनी में दाल ,चावल,दलिया,घी,पंचमेवा,गुड, सेब, आटा,मेवा लड्डू था , जो उनके पोषित आहार देता,इसमें डॉक्टर जसप्रीत कौर ने महिलायों को खास  पर इन आहार कर विषय में बताया,क्या खाना चाहिए, कैसे मन को खुश रखना चाहिए और ,व्यायाम और नींद कितनी जरूरी है ये समझाया।

इसमें ग्रीन वाइब,ग्रीन लाइफ की भारवी कुबरे का निःशुल्क पौधे देना का सहयोग रहा। टीम के जिला उपाध्याय वंदना सिंह, कानूनी सलाहकार योगरिचा वर्मा, डॉ.राजकुमारी का भी सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement