Ad Code

Responsive Advertisement

विंध्य एकता परिषद का होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को होगा



अमन संवाद/भोपाल

मयूर पार्क में राधा-कृष्ण वेश में बच्चों की प्रस्तुति, गुलाब की कलियों से खेली जाएगी होली

भोपाल में विंध्य एकता परिषद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह 16 मार्च 2025 को मयूर पार्क में होगा। कार्यक्रम लिंक रोड नंबर 1 स्थित मयूर पार्क में दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा।

परिषद की प्रदेशाध्यक्ष वंदना द्विवेदी के अनुसार भोपाल और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों विंध्य वासी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

समारोह में शहर की होली गीत मंडलियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी। बच्चे राधा-कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा में नृत्य करेंगे। उपस्थित लोग होली गीतों पर नृत्य और गायन करेंगे। कार्यक्रम में गुलाब की कलियों से होली खेली जाएगी। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देंगे। कार्यक्रम के उपरांत स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। बघेली संस्कृति के उन्नयन के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने भोपाल और आसपास के सभी विंध्य वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement