Ad Code

Responsive Advertisement

चालान कटने के दर से युवक चढ़ा बिजली के खंभे पर घंटों मशक्कत के बाद उतारा गया युवक




अमन संवाद / सिंगरौली

सिंगरौली जिले में एक अजीबो-गरीब घटना सामने देखने को मिला जिसने राहगीरों और पुलिस कर्मियों को भी हैरानी में डाल दिया। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बैढ़न-जयंत सड़क मार्ग पर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस के रोकते ही घबरा गया और अपनी बाइक छोड़कर पास के बिजली के खंभे पर चढ़ गया। युवक की इस हरकत से वहां मौजूद लोगों को हैरानी में डाल दिया।

घंटे भर चला ड्रामा, लोगों की भीड़ हुई इकट्ठा

युवक के खंभे पर चढ़ने के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और तमाशा देखने लगे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह लगातार कूदने की धमकी देता रहा। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मी सतर्क हो गए और युवक को शांत कराने की कोशिश करने लगे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतरने के लिए राजी किया गया। आखिरकार, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया। इसके बाद युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जब तेजी वायरल हुआ तो लोग  अलग अलग  विचार रखा कुछ ने स्टंट कहा तो कुछ ने नाटक।

 तो कुछ इसे एक हास्यास्पद स्टंट करार दे रहे हैं। हालांकि, यह मामला पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।

परीक्षा के कारण थी युवक की घबराहट

बातचीत के दौरान युवक ने बताया कि वह सिंगरौली में होने वाली अपनी परीक्षा देने जा रहा था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और उसे डर था कि पुलिस उसका चालान कर देगी, जिससे उसकी परीक्षा छूट सकती थी। इसी डर की वजह से उसने घबराकर यह कदम उठाया।

इस पूरे घटना क्रम में जब  यातायात प्रभारी दीपेंद्र सिंह से बात की गई तो  बताया कि पुलिस की यह चेकिंग सामान्य प्रक्रिया थी। इसी दौरान पिडरवाह के रहने वाले ओमप्रकाश शाह नामक युवक अपने छोटे भाई को बाइक पर बैठाकर वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका और ड्राइविंग लाइसेंस मांगा, तो युवक के पास लाइसेंस नहीं था। उसे लगा कि पुलिस उसका चालान करेगी, जिससे डरकर वह अचानक बाइक छोड़कर एक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और वहां से कूद जाने की धमकी देने लगा।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement