Ad Code

Responsive Advertisement

नेमावर में जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगति पर




अमन संवाद/भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा देवास जिले के नेमावर में जल प्रदाय परियोजना का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इस परियोजना के तहत नेमावर क्षेत्र में शुद्ध जल आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है।नेमावर में जल को शुद्ध करने के लिए 2.21 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) क्षमता का जल शोधन संयंत्र निर्माणाधीन है। यह संयंत्र क्षेत्र की जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, जल के संग्रहण के लिए 100 किलोलीटर और 500 किलोलीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक भी निर्माणाधीन हैं, जिनकी प्रगति तेज गति से चल रही है।नेमावर के साथ-साथ खातेगांव नगर परिषद क्षेत्र में नर्मदा जल की आपूर्ति के लिए नर्मदा तट पर नवीन इंटेक वेल का निर्माण भी द्रुत गति से जारी है।प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पहुँचाने के लिए लगभग 37 किलोमीटर लंबी जल वितरण लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें से अब तक 13 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। इस योजना के तहत कुल 1198 घरों को नल जल कनेक्शन दिए जाने हैं, जिनमें से 576 घरों को कनेक्शन दिये जा चुके है।इस परियोजना के पूरा होने के बाद, नेमावर के लगभग 6000 से अधिक निवासियों को शुद्ध और सुरक्षित जल की आपूर्ति होगी।यह परियोजना एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा सहायता प्राप्त है और संचालन एवं संधारण के साथ इसकी कुल लागत लगभग 21 करोड़ रुपये है। परियोजना के पूरा होने के बाद, नेमावर के निवासियों को शुद्ध जल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार लाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement