अमन संवाद/भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि भारत की पावनधरा की संस्कृति में स्त्री को शक्तिरूपा कहा जाता है। हमारे यहां अनादि काल से नारी के सम्मान की परंपरा रही है। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने यह बात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उमंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि हमारे देश में नारी के सम्मान के लिए युद्ध भी हुए हैं । चाहे वह राम-रावण का युद्ध हो या द्वापर काल में महाभारत का। उन्होंने कहा कि आज नारी जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शक्तिशाली उपस्थिति दर्ज कर रही है।
इस दौरान महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ अजय नारंग प्राचार्य डॉ प्रवीण तामोट तथा एम्स से आए हुए विभिन्न चिकित्सक, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राएं मौजूद रहीं।
0 Comments