अमन संवाद / सिंगरौली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक स्कूल में तीसरी कक्षा की बच्ची को उसकी शिक्षिका द्वारा बुरी तरह से कनपटी के पास के बाल उखाड़ने का आरोप लगाया गया है। आरोप है की शिक्षिका द्वारा हाथों से बच्ची के बाल उखाड़े गए हैं, जो कि स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह घटना लगभग एक महीने पहले की बताई जा रही है, लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आरोप है कि यह पूरी घटना स्कूल की फीस को लेकर हुई थी। जहां बच्ची के पिता ने बताया की पूरी फीस समय पर नही दे पाया जिसके कारण स्कूल संचालक और शिक्षिका ने बच्ची के साथ इस प्रकार अमानवीय व्यवहार किया। इस पूरी घटना से बच्ची डरी-सहमी हुई है। वह अब स्कूल जाने से भी डर रही है।
*जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा*
आरोप लगाया जा रहा है कि शिक्षिका की मारपीट से बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। बच्ची के सिर के बाल तक उखड़ गए। इससे भी मन नहीं भरा तो स्कूल प्रबंधन ने उसकी बच्ची को परीक्षा देने से वंचित कर दिया।
इस प्रकार बच्ची का एक साल बर्बाद हो गया। इस मामले में अब जिला प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने बताया "ये गम्भीर मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ऐसे टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments