अमन संवाद/भोपाल
महाविद्यालय में दिनांक 4 /3/2025 को सरस्वती वंदना तथा प्राचार्य डॉ प्रदीप शर्मा के उद्बोधन द्वारा वार्षिक उत्सव का प्रारंभ किया गया। प्रथम दिवस में समूह नृत्य, रंगोली,मेहंदी, गायन तथा एकल नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।उक्त प्रतियोगिताओं में भूमि गोस्वामी, चंचल राजपूत तथा रितेश धाकड़ रंगोली प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में पलक नगर प्रथम, प्रीति यादव द्वितीय तथा गीतांजलि तृतीय स्थान पर रही।
गायन प्रतियोगिता में आयुषी ,भूमि गोस्वामी तथा देवेंद्र सिंह राजपूत ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में दिशा सिंह प्रथम, नंदिनी द्वितीय तथा आयुषी कुमारी तृतीय स्थान पर थी।
वार्षिक उत्सव के दूसरे दिवस क्रीड़ा अधिकारी सोमेश राठौर के नेतृत्व में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की. 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में निशांत यादव तथा बालिका वर्ग में अर्शीना रायन विजेता रही। नींबू चम्मच दौड़ में पलक परमार प्रथम स्थान पर आई।लंगडी दौड़ में रोशन कुशराम तथा आशीष चढ़ार विजेता रहे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में रिंकी चतुर्वेदी तथा जितेंद्र साहू बालिका एवं बालक वर्ग में प्रथम आए।
कार्यक्रम का कार्यक्रम के समापन दिवस पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता (अध्यक्ष, जनभागीदारी )द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चना के साथ किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात मध्य प्रदेश गान किया गया। प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप शर्मा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ने के पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दिनों हुई प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों के साथ ही अकादमी स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। एन.सी.सी एन.एस.एस तथा खेल विभाग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.
पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र बहुत कम संसाधनों में बेहतर और बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, यह बहुत प्रशंसनीय है ।
एन.सी.सी,एन.एस.एस. के उत्कृष्ट प्रदर्शन यह बता रहे हैं कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं है।उन्होंने प्राचार्य डॉ प्रदीप शर्मा की उनके कुशल नेतृत्व हेतु प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन छात्र जीवन में अनुशासन एवं समय को बहुत अधिक महत्व देना चाहिए क्योंकि समय लौटकर नहीं आ सकता। माननीय अध्यक्ष महोदय ने महाविद्यालय के पुराने भवन के स्थान पर नवीन भवन बनवाने के आश्वासन के साथ ही संपूर्ण मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने की बात भी कही।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर महेश्वरी निरंजन तथा डॉ.सुरेखा उमड़े द्वारा किया गया. श्रीमती पूजा श्रीवास्तव,मेहरीन खान तथा सुश्री योगिता सोनी ने मंच सज्जा का कार्य संपन्न किया।श्रीमती हर्षलता सोनी के द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ.कलावती कोरी,डॉ. शोभना जैन तथा लेफ्टिनेंट आराधना धुर्वे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
0 Comments