अमन संवाद/भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि विविध स्वरूपों में मनाया जाने वाला नववर्ष का यह पर्व भारतीय परंपरा की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। गुड़ी पड़वा का यह पावन पर्व हमारे शरीर को ऊर्जा और ताकत प्रदान करता है। हमारा सनातन धर्म सिर्फ मनुष्य के कल्याण की बात नहीं करता, बल्कि वह हर जीव के कल्याण की बात करता है। यह बात उन्होंने सीहोर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि विक्रमोत्सव हमारी गौरवशाली विरासत और विकास का उत्सव है। आज हम सब मिलकर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद देते हैं कि सही अर्थों में इस प्रदेश में हमारी धर्म संस्कृति की ध्वजा को आगे बढ़ाने में योगदान देने के काम को लगातार कर रहे हैं। प्रदेश की जनता को इस बात का एहसास हो रहा है कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने धर्म को, अपनी संस्कृति को, सरकार के माध्यम से, शासन के माध्यम से जन-जन के बीच में पहुंचाने का काम किया है और हम सब इस बात को देख रहे हैं, साक्षी बन रहे हैं कि सही अर्थों में मध्य प्रदेश में एक धर्म परायण सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी चैत्र गुड़ी पड़वा और हमारी संस्कृति के महत्व को समझे।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा, विकास राठौड़, सुरेश मेवाड़ा, पंकज गुप्ता पंडित मोहित राम पाठक, सन्नी महाजन , कलेक्टर के. बालागुरु, दीपक शुक्ला सहित सीहोर नगर पालिका के सभी सम्माननीय पाषर्द और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।
0 Comments