अमन संवाद/भोपाल
थाना अयोध्यानगर, जोन-02 पुलिस की हवाई फायर करने वाले 04 आरोपियो पर कार्यवाही
घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की थार, एक 12 बोर रायफल मय 03 खाली कारतूस कुल कीमत करीबन 20 लाख रूपये जप्त। आरोपीगणों द्वारा रौब दिखाने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से किये गये थे हवाई फायर। थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रायफल से फायर कर दहशत फैलाने वाले 04 आरोपीगणों को पकडकर कार्रवाई करते हुये घटना में प्रयुक्त वाहन थार तथा रायफल कारतूस सहित जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
शीतल पैराडाईज अपार्टमेन्ट अयोध्या वायपास रोड भोपाल से गार्ड गुरूप्रसाद सचान पिता परशुराम सचान उम्र 65 साल निवासी- म.न.193 EWS सेक्टर ए राजीव नगर थाना अयोध्या नगर भोपाल द्वारा रिपोर्ट की गई - शीतल पैराडाईज में विगत रात्रि करीबन 03:00 बजे मैं अपने अपार्टमेन्ट के मैनगेट पर बैठा था तभी एक काले रंग की थार मेरे अपार्टमेन्ट के पास टनानट ढाबे के सामने रूकी जिससे 3-4 लड़के उतरे और आपस में मस्ती कर रहे थे उसके बाद सभी लड़के उसी थार गाड़ी में बैठकर मेरे अपार्टमेन्ट के अन्दर आये और गाड़ी को मन्दिर के सामने खड़ी किया तथा सभी लड़के गाड़ी से उतरकर गाड़ी से बन्दूक निकालकर चिल्ला चोट करते हुए तीन हवाई फायर किये उसके बाद सभी लड़के उसी थार कार मे बैठकर अपार्टमेन्ट के गेट से बाहर निकलकर भाग गये जब थार कार गेट से बाहर निकल रही थी तभी आवाज सुनकर अपार्टमेन्ट के लोग आ गये, तब से वहां डर का माहौल बना हुआ है, उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-165/2025 धारा 125 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके पालन में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के फूटेज व मुखबीर तंत्र विकसित कर लगातार आरोपी की तलाश पतारसी कर आरोपीगणों को पकडकर को घटना में प्रुयक्त वाहन थार कार व 12 बोर बंदूक मय 03 नफर खाली कारतूस जप्त किये ।
आरोपीः– 01.अनिकेत ठाकुर पिता श्री कृष्ण कुमार ठाकुर उम्र 23 साल निवासी- ग्राम मनकापुर थाना भारकच्छ
जिला रायसेन हाल पता- म.न.बी-100 रिदम पार्क बंगरसिया थाना मिसरोद भोपाल
02.राज ठाकुर पिता राघवेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 24 साल निवासी वार्ड न.13 बारना बस्ती बाडी थाना बाडी रायसेन हाल पताः- बी-100 रिदम पार्क बंगरसिया थाना मिसरोद भोपाल
03.अमन दुबे पिता कृष्णकांत दुबे उम्र 23 साल निवासी फॉर्च्यून डिवाइन सिटी मिसरोद भोपाल
04.सजल रघुवंशी पिता देवी सिंह रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी ग्राम नीगरी थाना सिलवानी जिला रायसेन
हाल पताः- ब्यंजन रेस्टोरेंट के उपर साकेत नगर भोपाल
0 Comments