Ad Code

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन के साथ विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

अमन संवाद/भोपाल


नरसिंहगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान वैवाहिक सम्मेलन के साथ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जिसमें समाज के योग्य वर-वधुओं को एक मंच पर लाकर संस्कारी वैवाहिक संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन मुख्य मंत्री की कन्या विवाह/ निकाह योजना के अंतर्गत नरसिंहगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया गया जिसमें 507 वर वधु का विवाह सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एक विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया।

जिसमें द्वितीय जिला न्यायाधीश अशोक भारद्वाज एवं प्रथम जिला न्यायाधीश गौरव अग्रवाल  एवं नरसिंहगढ़ के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट मति मीनू पचौरी दुबे,अदिति अग्रवाल, स्वाति गोयल,अदिति मंडलोई उपस्थित रहे। द्वितीय जिला न्यायाधीश अशोक भारद्वाज द्वारा प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों को विवाह से संबंधित कानूनी अधिकारों, कर्तव्यों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा द्वितीय जिला न्यायाधीश अशोक भारद्वाज किया गया।

वहीं विधिक साक्षरता शिविर में विवाह पंजीकरण,दहेज निषेध अधिनियम,घरेलू हिंसा से सुरक्षा, बाल विवाह निषेध कानून आदि विषयों पर जानकारी दी गई। और बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य न केवल वैवाहिक मेल-मिलाप कराना है, बल्कि समाज को विवाह से संबंधित कानूनी जागरूकता से भी जोड़ना है ताकि भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement