अमन संवाद/भोपाल
सऊदी अरब का दौरा बीच में ही
छोड़ नई दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब दौरे को छोटा कर भारत लौट रहे. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उन्होंने अपना सऊदी के दौरे को बीच मे ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया. उन्होंने अपनी सऊदी यात्रा को छोटा करने का फैसला लिया. आज रात वह भारत के लिए रवाना होंगे. बुधवार की सुबह भारत पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री दो दिनों के दौरे के लिए सऊदी गए हुए थे. बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हमले की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह हमले की निंदा करते हैं. जो लोग इस जघन्य कृत्य के पीछे हैं, उन्हें कटघरे में लाया जाएगा और बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है.
0 Comments