Ad Code

Responsive Advertisement

कोलावल मैलबेड़ा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों से रुबरु हुए कलेक्टर

ग्रामीणों कि शिकायत पर पटवारी उपेंद्र बघेल को निलंबन आदेश

     कार्तिकेश्वर कश्यप 

   


अमन संवाद /बस्तर 

प्रशासन द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करने सहित जनसमस्याओं के निराकरण के लिए विकासखंडों में ग्राम पंचायतों में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को विकासखण्ड बकावंड के ग्राम पंचायत कोलावल और मैलबेड़ा में आयोजित जन चौपाल का निरीक्षण किया। जन चौपाल में उन्होंने स्कूल की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति मध्याह्न भोजन की व्यवस्था बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्माण की स्थिति आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार की उपलब्धता बच्चों और लक्षित माताओं का स्वास्थ्य जांच टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच, दवाइयों की उपलब्धता संस्थागत प्रसव पेयजल व्यवस्था हैंडपंप सोलर ड्यूल पंप जल जीवन मिशन के कार्यों उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न सामग्री की नियमित उपलब्धता बिजली की उपलब्धता पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं मनरेगा, पीएम आवास योजना के सर्वे, आवास योजना की प्रगति सामाजिक पेंशन का भुगतान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंजीयन किसान क्रेडिट कार्ड आयुष्मान कार्ड के साथ ही ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की गांव में नियमित उपस्थिति का संज्ञान लिया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए राताखंडी से मांझीगुड़ा तक सड़क बनाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही मैलबेड़ा डोंगरीपारा में विद्युत की व्यवस्था पूरा करने आश्वस्त किया। वहीं कोलावल के ग्रामीणों के द्वारा पटवारी के कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायतों में आयोजित जन चौपाल में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहित विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों के दलों द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में सड़क पेयजल बिजली स्कूल आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता स्वास्थ्य जांच इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालय प्रधानमंत्री आवास सामाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन भुगतान पशु टीकाकरण स्थिति का जायजा लिया गया। वहीं चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली गई।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन एसडीएम बकावंड ऋषिकेश तिवारी सीईओ जनपद परेश्वर कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

कलेक्टर ने बकावंड ब्लॉक के दौरान ब्लॉक मुख्यालय में स्थित समरसता भवन में ब्लॉक के सभी दलों के द्वारा शासकीय संस्थानों का निरीक्षण और चौपाल में की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement