अमन संवाद/भोपाल
महिला अधिकार मंच, भोपाल द्वारा रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
उड़िया बस्ती संस्कार भारती सेवा केंद्र छोला दशहरा मैदान, भानपुर रोड भोपाल में आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व जिला अध्यक्ष श्रीमती नीता मनवानी ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस आयोजन को साकार किया हैं। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी जिनमें कि डेंटिस्ट डॉ. अंजलि सिंह ,एम.डी. डॉ. पवन सेंगर,प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीत अरोरा खिवानी, फिजियोथेरेपिस्ट टीम द हीलिंग पाथ ,ऑन्कोलॉजिस्ट एवं साइकोलॉजिस्ट डॉ. शोभा रघुवंशी,पैथोलॉजिस्ट द भारत लैब टीम,महिला अधिकार मंच द्वारा इस शिविर में निःशुल्क दवाइयाँ एवं प्राथमिक चिकित्सा सामग्री सभी को वितरित की गई। प्राथमिक चिकित्सा किट में जीवन रक्षक दवाएं शामिल थीं।
इस आयोजन को सफल बनाने में मंच की सक्रिय सदस्याएं वंदना सिंह (उपाध्यक्ष), निशिका लालवानी (सचिव), पूजा मंगतानी (कोषाध्यक्ष), मदीहा रेशमवाला (महिला काउंसलर), डॉ. जसप्रीत कौर (चाइल्ड काउंसलर), योगरिचा वर्मा (लीगल एडवाइजर), फिजियोथैरेपिस्ट राजकुमारी, भावना शर्मा,ज्योति वसंता, तनिषा आहूजा, प्रीति कपूर ,मेघना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही आर एस एस संगठन के सेवा भारती केंद्र का सहयोग भी इस शिविर को आयोजित करने में रहा। गिफ्टिंग पार्टनर के रूप में भारवी कुबरे, ग्रीन वाइब और ग्रीन लाइफ के हरे पौधे उपहार रूप देने का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
0 Comments