त्रिलोचन चक्रवर्ती
अमन संवाद /चिरमिरी
जीएम कॉम्प्लेक्स के श्यामली गेस्ट हाउस में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल अधिकारियों संग नगर निगम की संयुक्त आवश्यक बैठक ली, जिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय,सभापति संतोष सिंह,आयुक्त नगर निगम आर पी आंचला,तहसीलदार चिरमिरी शशि शेखर मिश्रा, इंजीनियर नगर निगम चिरमिरी विक्टर, पीएचई स्टॉप सहित निगम के एमआईसी मेंबर उपस्थित रहे। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट रमन, डीएफओ मनीष कुमार के साथ चिरमिरी के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
ज्ञात हो कि नगर पालिक निगम चिरमिरी में नई शहर सरकार बनने के बाद महापौर प्राथमिक स्तर पर पेयजल संकट से निपटने के लिए संपूर्ण क्षेत्रों का बंपर दौरा कर रहे है लेकिन अप्रैल माह में अचानक से बढ़ा पारा पेयजल की समस्या को न्योता दे रहा है, इसी के मद्देनजर श्री जायसवाल ने आकस्मिक संयुक्त बैठक बुलाई। बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ पेयजल संकट से निपटने के लिए चिरमिरी के अलग अलग स्थानों में जहां बोर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके, उस स्थानों को चिन्हांकित कर लगभग 10 स्थानों में बोर कराया जाना सुनिश्चित किया वही बड़ा बाजार, डोमेनहिल, गोदरीपारा में निर्मित बड़े बड़े टंकियों को पाइप लाइन से जोड़कर वार्डों तक पानी पहुंचाने की बात कही और चिरमिरी में 10 स्थानों में बोर की सफलता के लिए पीएचई विभाग को जिम्मेदारी सौंपी। इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री ने पेयजल संकट के जल्द समाधान को लेकर एक सप्ताह का डेडलाइंस अधिकारियों और नगर निगम अमले को दिया। उन्होंने चर्चा के बाद यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बोर की सफलता के बाद डोमेनहिल में जल संकट से बचने के लिए 120 एचपी और 80 एचपी के दो पंपों की आवश्यकता पर गंभीरता से विचार कर जल्द समाधान किया जाना चाहिए और सख्त लहजे में चिरमिरी के विभिन्न प्वाइंटों के निरीक्षण संयुक्त रूप से अगले दिन से ही किए जाने का निर्देश भी दिया।
नगर उत्थान के लिए निगम को मिले 15 करोड़ रुपए में शामिल कार्यों की जानकारी अधिकारियों से हासिल किया जिसमें आयुक्त नगर पालिक निगम और इंजीनियर विक्टर ने नगर उत्थान की दिशा में किए जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा बैठक में प्रस्तुत किया वही चिरमिरी जलाशय, मेरो और आमाडांड जलाशयों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी एकत्रित करने का निर्देश माननीय मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिया गया। श्यामली गेस्ट हाउस में आयोजित आकस्मिक बैठक में नीलम सरोवर पार्क, एडवेंचर पार्क, वार्ड क्रमांक एक के पोड़ी साइडिंग को जंगल सफारी की तर्ज पर विकसित करने, मड हाउस, हल्दीबाड़ी स्थित सिद्ध बाबा शिव मंदिर के ऊपरी शिखर में 110 फीट भारत का झंडा लगाने, नालंदा परिसर के लिए 250 सीट की स्वीकृति आने पर संचालित किए जाने सहित मंगल भवन, चौपाटी तथा लाइवलीहुड के संचालन पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
0 Comments