Ad Code

Responsive Advertisement

नवरात्र में भक्ति भाव से भर देती है चुनरी यात्रा: राज्यमंत्री श्रीमती गौर



अमन संवाद/भोपाल

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के इस पावन अवसर पर जब चारों तरफ मां की आराधना की गूंज सुनाई और दिखाई दे रही है, ऐसे समय में चुनरी यात्रा हम सबको भक्ति भाव से भर देती है। यह बात उन्होंने पुराना शिवनगर जंबूरी मैदान में चुनरी यात्रा में कही।  राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में मातृशक्ति की सहभागिता से ही सनातन धर्म दुनिया को राह दिखाने का काम कर रहा है। मातृ शक्तियां 9 दिन के उपवास के बावजूद भी इस चुनरी यात्रा में शामिल हुई है और पैदल मां कंकाली के धाम पहुंचेंगे। मां कंकाली का आशीर्वाद आप सबको अपार कृपा के रूप में मिले। इतनी धूप में नंगे पैर अगर हमारी बहनें मां की आराधना करने जा रही हैं तो उनकी हर मनोकामना मां पूरी करें।

प्रकाश मंडल के सभी सहयोगियों को बहुत बधाई बहुत और शुभकामनाएं। चुनरी यात्रा के  दौरान आयोजक प्रकाश प्रजापति, संतोष गुप्ता, केएल शर्मा, श्रीमती छाया ठाकुर, श्रीमती ममता विश्वकर्मा, मनोहर मेहरा, बृजेश व्यास और सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement