Ad Code

Responsive Advertisement

शासकीय ठाकुर लाल सिंह सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव


प्रमोद साहू

अमन संवाद/ बैरसिया

ठाकुर लाल सिंह सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरसिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि बैरसिया विकास खंड अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष शर्मा मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय सह संगठन मंत्री राजीव शर्मा , पंचायत सदस्य मिश्रीलाल मालवीय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए बच्चों का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष शर्मा ने बच्चों को बनने वाले नवीन भवन में शिक्षण की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

मुख्य वक्ता राजीव शर्मा ने नवाचार के माध्यम से शिक्षा को और अधिक आकर्षक बनाने व छात्रों के सर्वांगीण विकास की बात कही शासन ने उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यम से सर्वोत्तम संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं अब हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ शिक्षा छात्रों को प्रदान करें पालकों ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ अपने बालकों को हमे सौंपा है। शिक्षा के साथ ही उनके चरित्र निर्माण त्याग समर्पण सेवा और राष्ट्र प्रेम की भावना छात्रों में विकसित हो ऐसा हम सब का सामूहिक प्रयास होना चाहिए। यही छात्र भावी नागरिक रूप में भारत माता को विश्व गुरु की स्थापना करने में सफल होंगे। विशेष अतिथि मिश्रीलाल मालवीय जिला पंचायत सदस्य द्वारा भी छात्रों को उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम का सफलसंचालन मदन गोपाल नामदेव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेश नागर बृजेश, पूजा दुबे महाराज सिंह मीणा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में लोक शिक्षण संचनालय से प्राप्त क्रीड़ा समग्री पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक शिक्षक शिक्षिकाएं रेखा सिंह मेहर,आनंद उपाध्याय, राजेश शर्मा ,देव प्रकाश नीलेश प्रजापति, डोली साहू ,पूनमशर्मा, ईदल सिंह मरकाम ,अमित सैनी तृप्ति जैन प्रशांत कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement