पूजा ज्योतिषी
अमन संवाद/मंडला
मंडला के शासकीय रानी अवंती बाई उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में मंगलवार को स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्वती धूमकेती ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज विद्या, बुद्धि एवं संगीत की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। स्कूल की शिक्षिकाओं ने नई कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्वती धूमकेती ने अपने उद्बोधन में छात्राओ से अनुशासन, कड़ी मेहनत के बल पर आगे बढने कि सीख दी तथा उन्होंने भारतीय शिक्षा के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय वैज्ञानिको द्वारा की गई खोज, तथा समृद्ध खगोल शास्त्र के बारे में बताया। तथा हर हालत में अपने माता-पिता गुरु वरिष्ठ जनों का आदर करने को कहा तथा गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए छात्रावास अधीक्षिका सुमरती बाल्को ने छात्रावास में उपलब्ध शासकीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूनम कछवाहा, शैल सरोते, मिली सिंह, विष्णु पटेल, नीलम शर्मा, तरुण तिवारी, मोना मरकाम, मंजूलता मसराम, प्रतिभा झरिया, दिगंबर आर्मी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्य जय लक्ष्मी सोनी तथा संयोजन ओमप्रकाश कछवाहा ने किया। आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन साधना श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments