Ad Code

Responsive Advertisement

हनुमान शेष नाग मंदिर में हवन पूजन सम्पन्न


पूजा ज्योतिषी 

अमन संवाद/मंडला 

जिला पंचायत के सामने स्थित हनुमान शेष नाग मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए। यहां पर सुबह हनुमान लला को चोला चढ़ाया गया वहीं सुबह के समय पं रामनाथ शास्त्री के द्वारा हवन पूजन पाठ के साथ आरती कराई गई। समाजसेवी सुधीर कांसकार ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां पर भंडारा प्रसादी वितरण की गई। यहां पर शाम के समय महिलाओं ने संगीतमय सुदरकांड का आयोजन किया। साथ ही महाआरती और दीपदान भी किया गया। पंडित श्री रामनाथ शास्त्री ने विधि विधान से पूजन सम्पन्न कराई। इस दौरान महाराज ने कहा कि महाबल हनुमान जी के बल की कोई सीमा नहीं हैं। इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है। सीता शोक विनाशन माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा घर मे हनुमान जी चित्र कहा रखे यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं। हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती। भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था। घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement