अमन संवाद/भोपाल
हमारे मन में असीम शक्तियां छिपी हुई हैं लेकिन हम उन शक्तियों का 5 प्रतिशत भी उपयोग नहीं कर पाते। ये कहना था राजयोग शिक्षक बी.के. सुरेश का। पटेल नगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नए सेवा केंद्र के शुभारंभ का। उन्होंने बताया कि राजयोग मेडिटेशन आपके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। जब हमारा मन शांत होता है तो हमारी बुद्धि भी तीव्र हो जाती है और हम सही निर्णय ले पाते हैं। जो हम देखते हैं सुनते हैं पढ़ते हैं उससे हमारा भाग्य बन जाता है। मौके पर बी.के. पारस दीदी ने बताया कि भगवान धरती पर आ चुका है और ईश्वरीय ज्ञान दे रहा है जो हमें ईश्वर से जोड़ता है।
इस अवसर पर परमात्मा शिव का झंडारोहण भी किया। बी.के. मंजू दीदी ने सभी से राजयोग ध्यान सीखकर अपने जीवन को परिवर्तन करने का आग्रह किया। सभी ने मन वचन कर्म से सभी को सुख देने का संकल्प भी लिया। मौके पर बी.के. प्रताप, संगीता दीदी, मंजू दीदी भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में भाई बहनें उपस्थित रहे। सभी ने राजयोग ध्यान सीखने का संकल्प लिया साथ ही प्रसाद भी ग्रहण किया।
0 Comments