Ad Code

Responsive Advertisement

स्वर्ण कला बोर्ड की प्रदेश स्तरीय बैठक सफलतापूर्ण संपन्न




मंत्री गौतम टेटवाल ने किया स्वर्णकला बोर्ड ऑफिस का उद्‌घाटन

अमन संवाद/भोपाल

म.प्र स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय बैठक सफलता संपन्न हुई साथ ही स्वर्णकला बोर्ड के ऑफिस का उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री गौतम टेटवाल ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवियों ने अपना परिचय देते हुए मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। बैठक का मूल उद्देश्य स्वर्णकला बोर्ड द्वारा की गई बैठकों में आए सुझावों की अनुशंसा एवं चर्चा रहा। समाज जनों कि मुख्य मांगे हैं जिसमें मुख्य रूप से भोपाल में आवासीय छात्रावास का निर्माण,सोनी समाज के योग्य युवक एवं युवतियों को स्वर्ण कारीगरी सीखने के लिए सरकार से 8000 रूपये तक का स्टाइपेंड दिया जाये। प्रशिक्षण उपरांत 50,000 रुपया तक की कारीगर औजार किट उपलब्ध कराई जानी चाहिए एवं विश्वकर्मा योजना के तहत स्वर्णकला सीखने वालों को योजना में 10,00,000.00 तक का ऋण उपलब्ध कराया जाये। इन मांगो को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा एवं मांग की जाएगी इसके साथ ही युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने तथा स्वर्ण रजत/ हीरा आभूषण निर्माण के परंपरागत व्यवसाय में कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु मध्य प्रदेश के सभी संभागों में स्वर्ण कला कारीगर केंद्र स्थापित किये जाने हेतु एवं केंद्र शासन और राज्य सरकार दोनों को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया। बोर्ड अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने  कहा की सोनी समाज को म.प्र. शासन द्वारा स्वर्ण कला बोर्ड के रूप में सराहनीय उपहार मिला है, ट्रेनिंग के लिए गुजरात दौरे के परिणाम स्वरूप हुनर शाला की स्थापना का प्रयास शीघ्र मूर्त रूप लेगा। 55 जिलों में एवं 430 तहसीलों में सामाजिक प्रतिनिधि सदस्य नियुक्त किए जाएंगे जो बोर्ड की योजनाओ को धरातल पर चलाने में सहयोग करेंगे। भोपाल प्रोफेसर कालोनी में स्वर्ण कला उ‌द्यान में महाराजा अजमीढ देव जी की प्रतिमा भी समाज को समर्पित की गई है। मंत्री से उपरोक्त मांग शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया गया जो की मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैलाश सोनी पूर्व सांसद राज्यसभा, मुकेश सोनी विधायक विदिशा, कृष्ण मोहन सोनी पूर्व बीडीए अध्यक्ष भोपाल,अशोक सोनी अध्यक्ष हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल, देवेंद्र सोनी संसदीय सलाहकार म.प्र. शासन, स्वर्ण कला बोर्ड के सदस्य भोलेशंकर सोनी, कमल कुमार सोनी, कमलेश सोनी, अजय कुमार सोनी, डॉक्टर ऊषा गुप्ता सदस्य सचिव, डॉक्टर एबी खान समन्वयक नव गठित बोर्ड, प्रकाश अय्यर नोडल प्रभारी, प्रदेश के सभी जिलों से पधारे समाजसेवी सहित सैकडो महिला और पुरुष उपस्थित रहे। 

उक्त जानकारी आशीष सोनी बीएचईएल भोपाल द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement