अमन संवाद /गुना
जिले में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि उन्हें ब्लॉक स्तर के प्रत्येक किसान तक पहुँचना है। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि केवल औपचारिकता निभाने से बात नहीं बनेगी, बल्कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और नवाचारों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ-साथ व्यवसायिक एवं जैविक कृषि तथा पशुपालन को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग एवं अन्य संबद्ध विभाग मिलकर कार्य करें ताकि जिले के किसानों की आय में वृद्धि हो और क्षेत्र में समग्र कृषि विकास हो। उन्होंने निर्देश दिए कि फसल अवशेष जलाने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने बताया कि अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरता कम होती है, केंचुए एवं लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, जिससे फसल उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
कलेक्टर ने 'खेत बचाओ, अब न नरवाई जलाओ' के नारे के साथ फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से होने वाले लाभ के प्रति जागरूक किया जायेगा।
0 Comments