पाकिस्तान और आतंकवाद का फूंका पुतला
प्रमोद साहू
अमन संवाद/ बैरसिया
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बैरसिया में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल रामा दलम सहित सभी हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली।
रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई चौराहे पर पहुंची यहां कार्यकर्ताओं ने विरोध में पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले को चप्पलों से पीटा और जला दिया और साथ ही मारे गए लोगों को श्रद्वांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष झनक सिंह राजपूत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान सैन्य अधिकारी के हिन्दू विरोधी बयान के बाद आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछ कर पर्यटकों की हत्या की है इससे पाकिस्तान की मंशा स्पष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठा रहे मजहबी आतंकवाद को समूल सफाया हो। विश्वहिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष उदय सिंह दागी ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों का धर्म पूछकर नर संहार किया गया है वह घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है।
इससे साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस है। विहिप जिला मंत्री जितेन्द्र मीणा ने कहा कि पहलगाम में जिहादी आतंकवादी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी घोर निंदा करते है।
0 Comments