Ad Code

Responsive Advertisement

ठाकुर निरंजन सिंह शासकीय महाविद्यालय में अनियमितता के लग रहे आरोप

अरुण लोधी

अमन संवाद / नरसिंहपुर 


गोटेगांव विधानसभा के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय में भारी अव्यवस्थाओं,लापरवाही और प्रशासनिक निष्क्रियता के छात्रों द्वारा गम्भीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लगती। आरोप है कि कुछ विभागों में तो महीने भर तक भी कोई क्लास नहीं होती। कई प्रोफेसर केवल दो घंटे की ड्यूटी कर ‘अप-डाउन’ कर लौट जाते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है। विज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास जैसे विषयों में पढ़ाई नाम मात्र की हो रही है।

बताया जा रहा है कि हाल ही की एक घटना ने शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत और भी उजागर कर दी। बी.ए. फाइनल ईयर के राजनीति शास्त्र के छात्रों का पेपर 20 मिनट पहले ही जमा करा लिया गया। कारण यह बताया जा रहा है कि संबंधित प्रोफेसरों को ट्रेन पकड़नी थी। छात्रों ने विरोध जताया लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। क्या  प्रोफेसरों की यात्रा प्राथमिक है या छात्र का भविष्य?

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement