अमन संवाद/भोपाल
तेज ग्रुप ने भोपाल के सनशाइन गार्डन में बहुप्रतीक्षित फैशन एवं टैलेंट शो फेस ऑफ इंडिया सीज़न 3 की औपचारिक घोषणा की। इससे पहले इसके दो सफल सीज़न पहला गोवा और दूसरा भोपाल में आयोजित किए जा चुके हैं। यह इवेंट नई प्रतिभाओं को मॉडलिंग और एक्टिंग इंडस्ट्री में अवसर देने के लिए जाना जाता है।
कार्यक्रम के आयोजक गुलाम हैदर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि उनकी हमेशा से यह ख्वाहिश रही है कि भोपाल के प्रतिभाशाली युवाओं को भी नेशनल लेवल पर मंच मिले। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे शहर के लोग भी हर क्षेत्र में आगे आएं, खासतौर पर फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में।”
भोपाल की जानी-मानी फैशन आइकन और शो की को-ऑर्गनाइज़र एकता शर्मा ने कहा कि इस शो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें विवाहित महिलाओं को भी मंच दिया जाता है जो अक्सर पारिवारिक जिम्मेदारियों में अपने सपने भूल जाती हैं। “हम न केवल उन्हें मंच दे रहे हैं, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के लिए भी तैयार कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
फेस ऑफ इंडिया सीज़न 3 का भव्य आयोजन 7 सितंबर को सनशाइन गार्डन भोपाल में किया जाएगा। इस अवसर पर पिछले सीज़न के विजेता भी मौजूद रहेंगे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
0 Comments