युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन यादव की अगुवाई में जारी है अनशन
अमन संवाद/फतेहपुर
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) टिकैत के पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनशन जारी है जिससे जनपद स्तरीय तथा तहसील स्तरीय अधिकारी परेशान से दिखाई दिए हैं।
बताते चलें कि खागा - नौबस्ता मुख्य मार्ग को सुचारू रूप से दुरुस्त कराए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा विंग के पदाधिकारियों का अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा है। युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव के नेतृत्व एवं ऐरायां ब्लॉक के युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपक मौर्य की मौजूदगी में आंदोलन जोरों से चलता रहा। जिसका नतीजा ये रहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शील धरना स्थल पहुंचकर अनशनकारियों से वार्ता करते हुए अपनी बात रखी। इस वार्ता के दौरान ये सहमति बनी कि जब तक शासन से धनराशि नहीं आती है तब तक बड़े गड्ढों को गिट्टी डालकर हल्का - फुल्का पैचिंग आदि करके आवागमन के लिए सुगम बना दिया जाए। हालांकि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी द्वारा लगातार धनाभाव एवं शासन को लगातार पत्राचार किए जाने की बात करते रहे वहीं प्रति उत्तर में भाकियू के प्रदर्शकारियों ने जब तक सड़क सुधार एवं गड्ढा मुक्त नहीं होगा तब तक रात - दिन लगातार अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा की बात करते नजर आए। इस दौरान भाकियू के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ ही आम जन भी सड़क निर्माण की मांग में अपना समर्थन देते हुए अनशन में मौजूद रहे हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से विपिन सिंह यादव एवं दीपक मौर्य के साथ अंबोल सिंह, शीतल प्रसाद, बलराज सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महेश प्रसाद फौजी, चंद्रपाल सिंह, विपिन, राजेंद्र सिंह, शिवसागर सिंह, पंकज साहू, मोहम्मद तबरेज, सागर सिंह, दिनेश विश्वकर्मा आदि अनेक किसान नेता एवं क्षेत्रीय जनमानस मौजूद रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार -
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा खागा - नौबस्ता मार्ग को लेकर धूमनकुआं पर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना में मैं स्वयं पहुंचकर शासन को पत्राचार करके मार्ग निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2025 - 26 की कार्य योजना में शामिल करके भेजा गया है जैसे ही कार्य की स्वीकृति होकर धनराशि आता है काम तेजी से किया जाएगा लेकिन तुरंत के लिए गड्ढा मुक्त सड़क बनाने हेतु कार्य आरम्भ करा दिया गया है जिस पर भाकियू के किसान नेताओं ने अनशन समाप्त करने की बात कही है। - ए० के० शील, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता द्वारा तत्काल रूप से गड्ढा को दुरुस्त करने की बात कही है और कुछ निर्माण सामग्री भी विभिन्न स्थानों पर गिरने लगी लेकिन हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि जब तक खागा से नौबस्ता तक पूरा मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त नहीं करेंगे और जैसे ही कार्य संपूर्ण हो जाएगा तब हम खुद धरना समाप्त कर देंगे। - विपिन सिंह यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)
0 Comments