संस्कार भारती विद्यापीठ स्कूल में कार्यक्रम संपन्न हुआ
अमन संवाद/भोपाल
रित्व वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा "नशा मुक्त भारत" अभियान के अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर युवाओं को जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवा वर्ग को नशे की लत के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें स्वस्थ और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रखर पत्रकार तथा वरिष्ठ समाज सेवी ज़ाहिद मीर ने बच्चों को किसी भी तरह के नशे से दूर रहने तथा माता पिता की हर बात को मानने और अनुशासित रहने के लिये प्रेरित किया। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मीता वाधवा ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशा से दूर रहने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती राखी तिवारी विभागाध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल उपस्थित रहीं उन्होंने नशा मुक्ति को सामाजिक आंदोलन बनाने पर बल दिया। रित्व वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव तथा कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती राधिका कृष्ण देशमुख ने बच्चों को सोशल मीडिया और मोबाइल फ़ोन जैसे नशे से दूर रहने रहने के लिए प्रेरित किया। सचिव श्रीमती राधिका कृष्णा देशमुख द्वारा कार्यक्रम संचालन एवं विषय प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति पर वक्तव्य एवं नाट्य प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर रित्व वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सोनी, कोषाध्यक्ष योगेश सोनी एवं सचिव श्रीमती राधिका कृष्णा देशमुख मंचासीन रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आर.डी. श्रीवास्तव ने की साथ ही ए.एम.शर्मा, विद्यालय सचिव शांतनु शर्मा एवं श्रीमती दीप्ति शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। समापन अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" पहल के अंतर्गत अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। रित्व वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम युवाओं के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध हुआ।
0 Comments