Ad Code

Responsive Advertisement

थाना भानपुरी में लगातार 20 वें दिन बाद फिर एक ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब कि ज़ब्ती


कार्तिकेश्वर कश्यप 

 अमन संवाद/ बस्तर

प्राप्त जानकारी अनुसार बस्तर जिले के एन एच 30 पर स्थित सम्राट ढाबा में बस्तर एसपी शलभ कुमार सिंहा के नेतृत्व में और एसपी महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में लगातार भानपुरी थाना प्रभारी अमित पद्मशाली के द्वारा अवैध शराब पर ताबड़तोड़ देखने को मिल रही है जहां 20 फरवरी को भी थाना भानपुरी के टी आई श्री पद्मशाली के द्वारा जोरदार घेराबंदी कर शराब जप्त किया गया था जिसका अनुमानित लागत तकरीबन साढे चार लाख से अधिक की थी। वहीं आज 20 दिन बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गोपनीय ढंग से चल रही शराब बिक्री पर थाना प्रभारी अमित पद्मशाली के सूझबूझ से पुलिस स्टाफ के साथ जाकर सटीक मुखबारी के तहत 62 पेटी अंग्रेजी शराब जफ्ती किया गया और ढाबा संचालक को भी मौके से गिरफ्तारी की गई। सूत्रों ने यह भी बताया की लंबे समय से ढाबा संचालक के द्वारा थोक एवं चिल्लर में दारू का विक्रय किया जा रहा था जिसे भानपुरी थाना के द्वारा एक वाहन सहित लाखों का दारू जफ्ती किया गया एवं ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बस्तर एसपी महेश्वर नाग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मुखबिर के सटीक सूचना के तहत बड़ी मात्रा में सोनारपाल मंजुला स्थित सम्राट ढाबा से बड़ी मात्रा में दारू जफ्ती किया गया है जिसकी कार्यवाही आगे जारी है इस तरह से अवैध शराब बिक्री पर बस्तर जिले के साथ-साथ भानपुरी थाना क्षेत्र में एक से बढ़कर एक बड़ी कार्यवाही थाना प्रभारी अमित पदमाशाली के द्वारा किया जाना सार्थक पहल प्रतीत हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement