अमन संवाद/भोपाल
अवधपुरी स्थित क़स्तूरी हैबिटैट में रहवासियो ने होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। होलिका दहन का कार्यक्रम रात 10:45 बजे ढ़ोल नगाड़ो के साथ प्रारम्भ हुआ। रहवासी मनोज त्रिपाठी ने बताया की पुरे कॉलोनी के लोगो के बीच होली को लेकर कई दिनों से तैयारी चल रही थी। सुबह ग़ुलाल लगाकर होली की शुरुआत की गयी। स्वमिंग पुल में लोगो ने जम के होली खेली साथ ही लोग डी जे पर खूब थिरके। लोगो के ठंडई नाश्ते का सामान एवं बच्चो के लिए फिंगर चिप्स एवं फ्राईयम्स की व्यवस्था रखी गयी थी। रहवासियों ने शानदार आयोजन के लिए आयोजक मण्डल का आभार व्यक्त किया।
0 Comments