हिन्दी परिवार द्वारा रंग और उमंग का भव्य आयोजन
अमन संवाद/भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हिन्दी परिवार द्वारा ‘एमसीयू रंगोत्सव 2025’ का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
हिन्दी परिवार के संस्थापक ओमकार अवस्थी ने मुख्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से गुलाल से तिलक लगाकर सम्मान किया। इसके बाद कुलगुरु ने भी विद्यार्थियों पर गुलाल एवं पुष्प वर्षा करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए ओमकार अवस्थी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुलाल खेलते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और शरबत व लस्सी का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में बनाए गए विशेष सेल्फी प्वाइंट भी विद्यार्थियों में आकर्षण का केंद्र बना।
कार्यक्रम का कुशल संचालन आदर्श ने किया। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं अंकित, आशी, तनिष्का, ऋतुराज, गौरव, तनय, वैभव, श्रेयांश, तुषार, आदित्य, हर्षज, वंदना, यश, आयुष्मान, अंशिका, राजवर्धन, प्रतीत, हनुशीष, दिवाकर, गीतांजलि, आस्था, तनुश्री, देवयानी, दीपश्री, अमान, अभिषेक, हेमंत, रौनक,रोहित,प्रेम सहित सैकड़ों विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
0 Comments