अमन संवाद/भोपाल
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय भोपाल में समाजशास्त्र विभाग के गतिविधि मंच समाज मित्र क्लब की छात्राओं को उनके समाजसेवा के क्षेत्र में दिये गये बहुमूल्य योगदान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अवसर था समाजशास्त्र विभाग का फेयरवेल एवं गेट टुगेदर कार्यक्रम। नयी शिक्षा नीति के तहत छात्राओं में नेतृत्व क्षमता प्रबंधन क्षमता एवं अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चैम्पियन ऑफ क्लब का पुरस्कार शिवांगी दुबे, अंजलि अग्रवाल एवं मुस्कान नन्हेते ने प्राप्त किया। द चेंजमेकर का पुरस्कार शशि साकल्ले, चाहत हांडा, एलिस तिर्की, तानिया रावत एवं कद्सिया बेगम ने प्राप्त किया। जूनियर छात्राओं को उनकी शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में सपोर्ट करने के लिए 'द गाइडिंग लाइट लाइट' पुरस्कार शशि साकल्ले एवं अंजली अग्रवाल ने प्राप्त किया। अकादमिक उत्कृष्टता का पुरस्कार 'द सोशियो जीनियस' का पुरस्कार दीपिका सेन, अलीशा खान, शिवानी गौर ने प्राप्त किया। आइंस्टीन ऑफ क्लब का पुरस्कार मुस्कान नन्हते ने प्राप्त किया। बुद्धि, प्रबंधन एवं नेतृत्व के साथ सौंदर्यबोध को मिश्चित करते हुए मिस फेयरवेल का ताज शिवांगी दुबे एवं अंजली अग्रवाल ने पहना। मिस एलीगेन्ट अवार्ड का ताज शशि साकलले को मिला। मिस फ्रेशर का ताज कुठे हफ्सा ज़माँ एवं प्रतीक्षा सिंह ने अपने नाम किया।
प्राचार्य डॉ भारती जैन द्वारा छात्राओं की उपलब्धियों की सराहना की गयी तथा समाजसेवा के क्षेत्र के योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि इतिहास की विभागाध्यक्ष डॉ वीणा मिश्रा तथा रसायन शास्त्र की प्राध्यापक डॉ रोली शुक्ला का योगदान महत्वपूर्ण रहा। छात्राओं ने नृत्य, गीत जैसे रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से अपना कार्यक्रम को उल्लासपूर्ण कर दिया।
0 Comments