अमन संवाद/भोपाल
बहाई उपवास के 17वे दिन आज बहाई भवन इंद्रपुरी में हुई बैठक में निर्णय लिया गया की 19 दिवसीय उपवास की समाप्ति के साथ बहाई नव वर्ष– 182 का उत्सव "नवरोज" का मुख्य आयोजन बहाई भवन इंद्रपुरी में सामूहिक रूप से 19 की शाम 6.30 बजे से मनाया जायेगा एवम् अगले दिन 20 मार्च को अनुयायीगण अपने अपने घरों,मोहल्लों में बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ नव वर्ष का उत्सव मनाएंगे।
जिसमे मुख्य रूप से मिनाल रेसीडेंसी,अयोध्या नगर,अवधपुरी, खजूरीकल, करोद,आनंदनगर,कोकता,दनिशनगर के अलावा आसपास के गांव पड़रिया, डगरोली, बिलखेरिया आदि में भी मनाया जायेगा।
नवरोज के आयोजन में मुख्यरूप से मानवजाति के कल्याण व सुख समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थनाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
0 Comments